माता राजलक्ष्मी उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल से चुनावी मैदान में हैं. इन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति 206 करोड़ से अधिक बताई हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. चुनाव आयोग के समक्ष जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक, नकुल नाथ की कुल संपत्ति 716 करोड़ से अधिक है.
अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अशोक कुमार का नाम है. ये तमिलनाडु की इरोड लोकसभा सीट से AIADMK के उम्मीदवार हैं. इन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल सपत्ति 662 करोड़ से अधिक बताई है.
देवनाथन यादव टी को भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इनकी कुल संपत्ति 304 करोड़ रुपये है.
बसपा ने माजिद अली उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. इनका नाम प्रदेश के सबसे अमीर नेताओं में शामिल है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 159 करोड़ से अधिक है.
एसी शनमुगम बीजेपी के टिकट पर तमिलनाडु की वेल्लोर सीट से लड़ रहे हैं. इनकी कुल संपत्ति 152 करोड़ से अधिक है.
AIADMK के उम्मीदवार जयप्रकाश वी कृष्णागिरी सीट से चुनावी मैदान में हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जयप्रकाश वी कुल संपत्ति 135 करोड़ से ज्यादा की है.
कांग्रेस पार्टी के अमीर नताओं में विंसेंट एच पाला का भी नाम शामिल है. विंसेंट एच पाला की कुल संपत्ति तकरीबन 125 करोड़ है.
ज्योति मिर्धा कांग्रेस के बाद बीजेपी का दामन थामी हैं. इनकी कुल संपत्ति 102 करोड़ रुपये से अधिक है. इन्हें बीजेपी की ओर से नागौर, राजस्थान से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
कार्ति चिदंबरम बिजनेसमैन होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं. ये कांग्रेस के सदस्य हैं और इनकी कुल संपत्ति 96 करोड़ से ज्यादा है. पिछले लोकसभा चुनाव में कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से जीत मिली थी.