चोर-चोर मौसेरे भाई, आज सबने मंच पर बैठकर गुहार लगाई— I.N.D.I.A की दिल्ली में हुई महारैली पर बोले अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को विकास कार्यों और घोटालों के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया.
अनुराग ठाकुर बोले, "जनता के समक्ष हमने कहा था कि हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे और मोदीजी के नेतृत्व में हमने वही किया."
ठाकुर बोले— "मगर देशहित में कांग्रेस जो काम 60 साल में नहीं कर पाई, उससे ज्यादा PM मोदी ने 10 साल में कर दिखाया."
दिल्ली में आज हुई I.N.D.I.A गठबंधन की रैली पर अनुराग ठाकुर ने कहा— "चोर-चोर मौसेरे भाई, सबने मंच पर बैठकर गुहार लगाई."
ठाकुर बोले— "I.N.D.I.A गठबंधन वालों की लड़ाई लोकतंत्र बचाने की नहीं है...बल्कि भ्रष्टाचार, सनातन विरोध, कमीशनखोरी, कट्टर बेईमानी की है"
ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के बड़े-बड़े बोल सुनने को मिलते थे. मगर... जब वे राजनीति में आए तो खुद भ्रष्टाचार के दल—दल में फंस गए."
अनुराग ठाकुर आज दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे, उन्होंने चुनावी रैलियों के बारे में कहा कि हम जनता के बीच आशीर्वाद के लिए जाते हैं