कितनी सीटें जीत रही है BJP? जानिए Prashant Kishor की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं. दो चरणों के मतदान और होने के बाद 4 जून को पता चल जाएगा कि देश की बागडोर किसके हाथ में होगी.
इस बीच सत्ताधारी भाजपा से लेकर Congress नेतृत्व वाले विपक्ष के INDIA गठबंधन में शामिल दल सत्ता में आने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
मतगणना की तारीख नजदीक आते ही इस बात की भविष्यवाणियां भी तेज हो गई हैं कि लोकसभा चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिल रही हैं.
हाल-फिलहाल में प्रख्यात राजनीतिक विश्लेषक Prashant Kishor ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी और भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी, इसका भी खुलासा कर दिया है.
एक टीवी इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा है कि PM Modi के खिलाफ देश में कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि BJP के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है.
उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से पीएम मोदी ने दावा किया कि BJP, 370 सीटें हासिल करेगी और NDA 400 का आंकड़ा पार करेगा, मैंने कहा था कि यह संभव नहीं. यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की नारेबाजी है.’
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए 370 सीटें पाना नामुमकिन है, लेकिन ये भी तय है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जाएगी.
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बीजेपी उतनी ही सीटें हासिल करने में कामयाब होगी, जितनी उसने पिछले लोकसभा चुनाव में हासिल की थी, यानी 303 सीटें या शायद उससे कुछ ज्यादा.’
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘पानी पीना अच्छा है, क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से हैरान हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए.’