CM योगी ने कृष्णनगरी मथुरा से की अपनी चुनावी सभाओं की शुरूआत, हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार BJP की लोकसभा उम्मीदवार बनीं

लोकसभा चुनाव—2024 में इस बार भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा भी सियासत का मुख्य रण बनी हुई है

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक  योगी आदित्यनाथ मथुरा आए 

मथुरा में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा करके CM योगी ने अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की

CM योगी ने मथुरा में कहा- “भाइयों बहनों…हमारी धर्मनगरियों अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे पहले चुनाव मथुरा में होगा, तो विजय का संदेश यहीं से जाना चाहिए.”

CM योगी बोले— “अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. काशी का भी काम हो गया है. अब मथुरा इंतजार कर रही है. कान्हा को माखन खिलाना है.”

बता दें कि भाजपा ने मथुरा से बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी एवं विख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी को पहली बार 2014 में प्रत्याशी घोषित किया था

उसके बाद 2019 में भी हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाई गईं, उन्हें पिछले दोनों लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत मिली.

मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी अब लगातार तीसरी बार भाजपा की उम्मीदवार चुनी गई हैं.