चुनाव प्रचार में PM Modi के मुकाबले Rahul Gandhi कहां ठहरते हैं?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हो चुके हैं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
भाजपा की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने पहले चरण के तहत प्रचार अभियान में जोर-शोर से भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में चल रहे अभियान में भाजपा ने 543 लोकसभा सीटों में से 370 जीतने का लक्ष्य रखा है, जो 2019 के उसके स्कोर से काफी अधिक है. वहीं, पीएम मोदी ने एनडीए को 400 सीटों का लक्ष्य दिया है.
दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व वाले India Alliance में शामिल विपक्ष के दल अपनी अव्यवस्था को लेकर चर्चा रहे. विपक्षी दलों के बीच विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद खुर्खियों में रहे.
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि चुनाव प्रचार में शामिल रहें. राहुल गांधी जहां भाजपा और विशेष रूप से पीएम मोदी के निशाने पर रहे तो राहुल लगातार पीएम पर हमला करते नजर आए.
10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस इस बात पर जोर दे रही है कि वह वापसी के मुहाने पर है. उसका दावा है कि वह अधिकांश उत्तरी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी, जिसमें भाजपा के गढ़ उत्तर प्रदेश और बिहार भी शामिल हैं.
बहरहाल पहले चरण के चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 से 17 अप्रैल के बीच करीब 19 सभाएं की और 10 राज्यों की 50 से ज्यादा सीटें कवर की हैं.
उनके मुकाबले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान 5 राज्यों में लगभग 7 जनसभाएं कर 25 से ज्यादा सीटों पर प्रचार किया. उन्होंने अभियान की शुरुआत केरल से की थी.