लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं और इनमें नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात कही गई हैं.
देश में 543 लोकसभा सीटें हैं. भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार NDA को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं.
जबकि INDIA ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य को 8 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
राज्यों की बात करें तो इस बार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटें हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, यहां चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP, बीजेपी और जनसेना पार्टी गठबंधन ने बड़ा उलटफेर किया है. .
अगर ये अनुमान सही साबित हुए तो INDIA ब्लॉक की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा और बड़ी हार का सामना करना होगा.
एग्जिट पोल में NDA को 53 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 4 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
2019 में आंध्र प्रदेश में वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली पार्टी वाईएसआरसीपी ने 22 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था.
वहीं, एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को लोकसभा की तीन सीटें मिली थी. YSRCP को 49.9 प्रतिशत वोट मिले थे. TDP को 40.2 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस, बीजेपी, जनसेना पार्टी का खाता नहीं खुला था.