दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला वोट, लोगों से की ये अपील
लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस क्रम में पहले दिन 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
इस बीच महाराष्ट्र में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने भी वोट डाला. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
नागपुर की रहने वाली ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था. ज्योति की हाइट महज 2 फुट (63 सेंटीमीटर) है.
ज्योति आमगे, दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में जानी जाती हैं. इनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इन्हें 2 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी मिल चुका है.
ज्योति को एकोंड्रोप्लसिया नामक बीमारी है. यह बीमारी मुख्य रूप से हड्डियों में होती है. जिसकी वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई.
कम हाइट होने की वजह से इन्हें बचपन में ज्योति को कम हाइट की वजह से चिढ़ाया जाता था. लेकिन, उनकी यह कमजोरी ताकत बन गई.
ज्योति फिलहाल एक्टिंग और मॉडलिंग करती हैं. वे अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं.
ज्योति आमगे ने बिगबॉस में भी खूब वाहवाही लूटी थी. ज्योति ने बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं और घर के अंदर 10 दिन तक रुकी थीं.
ज्योति बिग बॉस के में दस दिनों के अंदर ही सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था. सलमान खान भी ज्योति से बात करते नहीं थकते थे.
ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं, वे सिंगल ही रहना चाहती हैं. वे हर किसी को दोस्त मानती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है.