लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर दिलचस्प लड़ाई सामने आई है.

जहां एक ओर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पर्चा भर दिया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने भी नामाकन करा दिया है. 

इससे पहले उन्होने एक मंदिर में शिवजी की पूजा की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कन्नौज में नामांकन दाखिल करने के बात मीडिया से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने सपा पर हमला बोला. 

उन्होंने सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर कहा, “रामगोपाल यादव और उनकी पार्टी सांप्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की पाठशाला से निकली है. ये लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं.”

बता दें कि कन्नौज सीट को हमेशा से सपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने सपा के किले में सेंध लगा दी थी और सुब्रत पाठक जीत गए थे. 

तो वहीं इस बार सुब्रत पाठक के साथ साथ ही उनकी पत्नी भी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने 24 अप्रैल को निर्दलीय पर्चा भर दिया है.

इसके अलावा दस अन्य लोगों ने भी पर्चा भरा है. इससे पहले भाजपा, बसपा समेत अन्य दल व निर्दलीय ने नामांकन करा चुके हैं, जबकि अखिलेश ने आज नामांकन दाखिल किया है.

22 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नामांकन दाखिल करा चुके हैं. वहीं गुरुवार को ही मुहल्ला पठकाना निवासी सुब्रत पाठक ने भी पर्चा दाखिल किया है.