लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में शुक्रवार (19 अप्रैल) को केंद्र शासित राज्यों समेत 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

बता दें कि पहले चरण में आज बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मजोरम, नागालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, अंडमान निकोराबर, पुड्डुचेरी, और लक्ष्यद्वीप में वोट डाले जा रहे हैं. 

आइए अब जानते हैं कि पहले चरण में किन कंद्रीय मंत्रियों की किस्मत EVM में बंद होने वाली है.

भूपेंद्र यादव केंद्रीय वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के बनाए गए हैं.

नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवरहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.

किरेन रिजिजू कंद्रीय विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 

सर्बानंद सोनेवाल केंद्रीय जहाजरानी, बंदरगाह और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल असम के डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 

संजीव बालियान केंद्र सरकार में राज्य मंत्री संजीव बालियान यूपी के मुजफ्परनगर लोकसाभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

अजय भट्ट रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड के नैनीताल-उधमपुर नगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.

एल मुरुगन एल मरुगन केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. बीजेपी ने इन्हें तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

जितेंद्र सिंह राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जितेंद्र सिंह जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

निशिथ प्रमाणिक निशिथ प्रमाणिक केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

फग्गन सिंह कुलस्ते फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं. बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में मंडला सीट से चुनावी मैदान में हैं.