Lok Sabha Election 2024: अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम रास्तों पर पोलिंग टीम

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होने जा रहा है. 

वहीं अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में लोकतंत्र की के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

इसका ताजा उदाहरण सियांग जिले में देखने को मिला, जहां चुनाव मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई और दुर्गम रास्तों को पार करते हुए नजर आए.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रास्ता कितना कठिन है और एक छोटी सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है. 

लेकिन लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए चुनाव अधिकारी हर मुश्किल का डटकर सामना कर रहे हैं.

वहीं अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में अपने संबंधित मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए एक मतदान दल कठिन इलाके पार करते नजर आ रहे है.

इस वीडियो को देखकर हर कोई चुनाव अधिकारियों के जज्बे और समर्पण को सलाम कर रहा है. 

यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में लोकतंत्र की जड़ें कितनी मजबूत हैं और इसके लिए हमारे अधिकारी कितनी मेहनत करते हैं.