लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 सीटों पर मतदान हो रहा है.

बता दें राज्यवार मतदान के आंकड़ों सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 54.47 प्रतिशत रहा है.

भारत के चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वोट डालने के लिए नावों से आ रहे लोगों की तस्वीरें पोस्ट कीं.

चुनाव आयोग ने एक पोस्ट में कहा, "नाव से वोट करें! चुनाव का आधार: त्रिपुरा के धलाई जिले के दूरदराज के इलाके 44/68 राइमा वैली के मतदाता नावों का इस्तेमाल करके वोट डालने आ रहे हैं."

चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राज्य में सुबह 11:00 बजे तक 36.42 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.

अन्य राज्य जहां अधिक मतदान हुआ, वे हैं छत्तीसगढ़ (35.47%), मणिपुर (33.32%), और पश्चिम बंगाल (31.25%) महाराष्ट्र में कम मतदान हो रहा है, राज्य में 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 88 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिनमें राजस्थान में 13, केरल में 20, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में आठ-आठ,

वहीं असम और बिहार में पांच-पांच, मध्य प्रदेश में छह, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में एक-एक शामिल हैं.

ईसीआई के अनुसार, दूसरे चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 8.08 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 5929 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं.