करोड़पतियों के बीच 1 प्रत्याशी ऐसा, जिसके पास कुल संपत्ति 2 रुपये
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को यानी आज है. 5वें चरण में चुनाव में तमाम मुद्दों के साथ-साथ प्रत्याशी की संपत्ति को लेकर भी हो रही है.
बड़ी संख्या में करोड़पति, संसद पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं. छठे चरण के चुनाव में दिल्ली समेत हरियाणा, बिहार और यूपी जैसी बड़े राज्यों की लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है.
छठे चरण के चुनाव में सबसे अमीर और गरीब प्रत्याशी की किस्मत भी दांव पर लगने वाली है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण के चुनाव में कुल 866 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं.
छठे चरण में 39 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ है.
छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जिंदल का नाम शीर्ष पर हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1 हजार 241 करोड़ रुपये की है.
छठे चरण के चुनाव में अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर संतरूप मिश्रा का नाम शामिल है. उनकी कुल संपत्ति 482 करोड़ रुपये की है.
इसके अलावा छठे चरण के चुनाव में करोड़पतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुशील गुप्ता है. उनकी कुल संपत्ति 169 करोड़ रुपये है.
करोड़पति उम्मीदवारों के बीच में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसकी कुल संपत्ति महज 2 रुपये है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह की कुल संपत्ति दो रुपये है.