लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग आज यानी शनिवार (1 जून) को वोटिंग जारी है.
इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही हैं
वहीं आखिरी चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया.
इसी बीच मशहूर फिल्म अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ की स्टेट आइकन समायरा संधू चंडीगढ़ में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
समायरा ने कहा "मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं अपना वोट डालने के लिए खास तौर पर मुंबई से आई हूं. यहां अच्छी खासी भीड़ है.
एक्ट्रेस ने कहा कि, मतदाता बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं. मैं लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने का आग्रह करती हूं. यहां सभी इंतजाम किए गए हैं".
आज यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम 6: 30 बजे एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
एग्जिट पोल में मुख्य रूप से दो चीजों का अनुमान लगाया जाता है. वोट प्रतिशत और पार्टियों को मिलने वाली सीटों का अनुमान एग्जिट पोल से ही लगाया जाता है.
आज शाम एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे.