दूसरे चरण में हेमामालिनी, अरुण गोविल और राहुल गांधी समेत इनके भाग्य का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल हो चुकी है.
देश भर में सात चरण में मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 89 सीट पर शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मथुरा से भाजपा की दो बार की सांसद हेमा मालिनी, बीजेपी के प्रह्लाद जोशी, ओम बिरला
मेरठ से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल, नवनीत कौर राणा, महेश शर्मा की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद होगी.
तो वहीं कांग्रेस का ब्रांड फेस राहुल गांधी और शशि थरूर की भी किस्मत ईवीएम मशीन में कैद होगी.
मालूम हो कि जहां शशि थरूर तिरुवनंतपुरम तो वहीं राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी यहां से वर्तमान में भी सांसद हैं.
बता दें कि भाजपा ने अमरावती से नवनीत कौर राणा पर भरोसा जताया है तो वहीं गौतम बुद्ध नगर सीट पर महेश शर्मा को टिकट दिया है.
तो वहीं धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया है. कोटा से बीजेपी की ओर से ओम बिरला चुनावी मैदान में हैं.