लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में एक अलग ही हवा चल रही है. यहां टिकट के लिए नेता पार्टी प्रमुख पर दबाव बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की धड़कनें तेज कर दी हैं! 

दरअसल पार्टी ने पहले भीम निषाद को इस सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर गोरखपुर निवासी रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है. 

पार्टी ने ये फैसला कुछ पूर्व विधायकों के दबाव में लिया, लेकिन ये फैसला अब पार्टी की गले की हड्डी बनता जा रहा है, क्योंकि भीम ने योगी से मुलाकात कर सपा को सकते में ला दिया है.

बुधवार (24 अप्रैल) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भीम निषाद ने मुलाकात की है. इसकी तस्वीर शेयर होते ही सपा में बेचैनी बढ़ गई है.

सीएम योगी के अकाउंट से शेयर की गई फोटो के साथ लिखा गया है, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर भीम निषाद भी उपस्थित रहे.’

बताया जा रहा है कि भीम निषाद पिछले 8 महीने से इस सीट के लिए मेहनत कर रहे थे और प्रचार-प्रसार में लगे थे, लेकिन अचानक से उनका टिकट काट दिया गया. 

भीम निषाद से जुड़े सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने उनको विधानसभा चुनाव में उतारने का ऑफर दिया है.

माना जा रहा है कि अगर सपा उनको अभी टिकट नहीं देती है तो वह भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. 

अगर ऐसा होता है तो सुल्तानपुर सीट पर सपा को भारी नुकसान हो सकता है. यहां करीब दो लाख निषाद मतदाता हैं.