Lok Sabha Election 2024: ये हैं यूपी के सबसे गरीब कैंडिडेट, जानें सबसे अमीर कौन?

पांचवें चरण में यूपी की लखनऊ, जालौन, गोंडा, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी समेत 14 सीटों के लिए 144 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है

इस चरण में झांसी से बीजेपी कैंडिडेट अनुराग शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. अनुराग शर्मा के पास 212 करोड़ की कुल संपत्ति है

जबकि हमीरपुर सीट पर ताल ठोक धर्मराज के पास मात्र 20 हजार रुपये की कुल संपत्ति है

पांचवें चरण में हमीरपुर सीट से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे धर्मराज सबसे गरीब प्रत्याशी है

40 वर्षीय धर्मराज के पास 20,500 रुपए की कुल संपत्ति है. इसमें 20 हजार रुपए नगद और 500 रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा है

इसके साथ ही झांसी सीट से अल हिन्द पार्टी से चुनाव लड़ रहे दीपक कुमार वर्मा दूसरे सबसे गरीब उम्मीदवार है

दीपक कुमार के पास मात्र 22,154 रुपए की कुल संपत्ति है, जबकि सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में फैजाबाद सीट से

भारत महापरिवार पार्टी से चुनाव लड़ रहे अम्बरीश देव गुप्ता के पास सिर्फ 32,100 रुपये की कुल संपत्ति है

बहराइच लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बाबूराम के पास 55,132 रुपए की कुल संपत्ति है

वहीं मोहनलालगंज सीट से निर्दलीय कैंडिडेट सुशील कुमार के पास 55,689 रुपए की कुल संपत्ति है

जबकि मोहनलालगंज सीट से ही सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी सूरज कुमार के पास भी मात्र 61 हजार रुपये की कुल संपत्ति है

इसके साथ ही बांदा लोकसभा सीट से सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कुमार पटेल के पास 72 हजार रुपए की कुल संपत्ति है

झांसी से निर्दलीय उम्मीदवार लखन लाल के पास 75 हजार रुपए की कुल संपत्ति है

फतेहपुर सीट से सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के कैंडिडेट राजेश कुमार पटेल के पास 77 हजार और मोहनलालगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार महेंद्र के पास 84 हजार रुपये की कुल संपत्ति है