Chunavi Kissa: बैलेट पेपर पर थे लिपस्टिक के निशान, 4000 वोट करने पड़े रद्द
भारत में 19 अप्रैल से चुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे. 1 जून 2024 को आखिरी चरण की वोटिंग होगी और 4 जून, 2024 को नतीजे आएंगे.
हर चुनाव में कुछ न कुछ मजेदार घटित होता है, जिसे हम जरूर याद करते है.
ऐसा ही एक चुनावी किस्सा 1984 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है, जब मतपत्रों पर महिलाओं ने लिपिस्टिक की छाप छोड़ी थी.
दरअसल, यह बात है इलाहाबाद की. जब महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे.
जब वो चुनाव प्रचार करते थे, तो भारी भीड़ लग जाती थी और तमाम लड़कियां उन पर अपने दुपट्टे तक फेंका करती थीं.
मतगणना में अमिताभ के पक्ष के लगभग चार हजार वोट अवैध घोषित किए गए जिनमें लिपिस्टिक के निशान थे.
अमिताभ का समर्थन करने वाली महिलाओं ने अतिरिक्त प्रेम प्रदर्शन में पेपर पर होठों की लिपिस्टिक भी अंकित कर दी थी.
इस कारण करीबन चार हजार मतपत्र निरस्त कर दिए गए थे. इसके बावजूद भी महानायक अभिताभ बच्चन को 2 लाख 97 हजार 461 वोट मिले थे.
अमिताभ बच्चन जनसभाओं में कहते थे, "मैं जहां भी जाता हूं, छोरा गंगा किनारे वाला कहलाता हूं". इन्हीं सब वजहों से नतीजा अमिताभ बच्चन के पक्ष में रहा था.