ये क्या? सिर्फ आठवीं कक्षा पास हैं लोकसभा के ये 600 से अधिक उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर यानी अनपढ़ घोषत किया है
साथ ही 359 उम्मीदवारों ने कहा है कि उन्होंने केवल 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने जो रिपोर्ट साझा की है, उसके आधार पर यह जानकारी सामने आई है
लोकसभा चुनाव चुनाव 2024 में चुनाव लड़ रहे 647 उम्मीदवारों ने बताया कि वे 8वीं कक्षा तक पास हैं
वहीं 1,303 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 12वीं पास हैं.
साथ ही 1502 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है
वहीं 198 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने डॉक्टरेट की पढ़ाई की है
एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण भी किया है