BJP के इस उम्मीदवार ने रच दिया इतिहास, इतने लाख वोट से दर्ज की जीत

इंदौर में लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड बन गए हैं.

पहला रिकॉर्ड बीजेपी का सबसे ज्यादा वोट पाने का, देश में बड़ी जीत हासिल करने और NOTA का देश में सबसे वोट पाने का है. 

वोटों की बात करें तो इस बार लोकसभा चुनाव में BJP के शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नोटा को 10,08,077 मतों से हराया. 

उन्होंने 10 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की, जो एक नया रिकॉर्ड हैं.

NOTA (None of the Above) को पहली बार देश में 2 लाख 18 हजार से ज्यादा वोट मिल गए हैं. यह भी एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. 

अपने उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने बीजेपी में शामिल होने के दौरान Congress इंदौर के चुनावी दौड़ से बाहर हो गई थी.

लालवानी से पहले सुमित्रा महाजन, जिन्होंने 2014 से 2019 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, लगातार आठ बार इंदौर से जीती थीं.

लालवानी से पहले सुमित्रा महाजन, जिन्होंने 2014 से 2019 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, लगातार आठ बार इंदौर से जीती थीं.

इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का श्रेय शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.