इन दलबदलू नेताओं को जनता ने सिखाया सबक, देखें कौन कहां से हारे

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद दलबदलू नेताओं की लिस्ट छोटी नहीं है. आइए जानते हैं कि किन दलबदलू नेताओं को जनता ने सबक सिखाया.

बिहार के औरंगाबाद सीट चुनाव लड़ने वाले अभय कुमार कुशवाहा को जनता ने नकार दिया. वे इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले जदयू से आरजेडी में शामिल हो गए थे.

बिहार के पूर्णिया सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती चुनाव हार गई हैं. बीमा भारती चुनाव के वक्त जेडीयू छोड़ आरजेडी का दामना थाम लिया था. 

बिहार के मुजफ्फरपुर सीट पर मतदाताओं ने पार्टी बदलने वाले अजय निषाद पर भरोसा करने से साफ इनकार कर दिया. परिणामस्वरूप उन्हें मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था.

यूपी में अमरोहा सीट पर दानिश अली को जनता ने साफ नकार दिया. दानिश अली ने बसपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.

झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी के  टिकट से चुनावी मौदान में उतरीं सीता सोरेने को भी हार मिली. 

झारखंड के सिंहभूम में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं गीता कोड़ा को हार का सामना करना पड़ा.

बंगाल की बैरकुपर सीट पर टीएमसी से मुंह मोड़कर बीजेपी से नाता जोड़ने वाले अर्जुन सिंह को वोटर्स ने सिरे से नकार दिया. 

यूपी के अंबेडकरनगर में बीएसपी छोड़ बीजेपी की गाड़ी में सावर होने वाले रितेश पांडे को जनता ने विजय रथ में सवार होने से रोक दिया.

आम आदमी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू पंजाब को जालंधर सीट से चुनाव हार गए.

पंजाब के लुधियाना सीट से कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी के टिकट से संसदीय चुनाव लड़ने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को जनता ने नकार दिया.