वहीं काशी के महामृत्युंजय मंदिर में पीएम मोदी की जीत के लिए पूजा पाठ किया गया और महिलाओं ने अनुष्ठान किया. वहीं बरेली के श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर में यज्ञ हुआ.
वाराणसी का महामृत्युंजय मंदिर अपने आप में महत्वपूर्ण है. कहा जाता है यहां भगवान शिव साक्षात विराजते हैं और मृत्यु के डर से आने वाले हर व्यक्ति को यहां पर भय से मुक्ति मिलती है.
ज्ञानवापी मामले में लक्ष्मी देवी के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बड़ी जीत मिले और बीजेपी 400 पार हो इसलिए यह विशेष पूजन किया गयी.
इसके पीछे मकसद यही है कि हमारे जो भी देवस्थान किसी के कब्जे में है. वह पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सरकार बनने के बाद हम वापस ले सकें. ज्ञानवापी मथुरा में हमें हमारे देवस्थान वापस मिल जाएं.