लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले बीजेपी समर्थक जीत के जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं. 

देश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने के लिए ज्ञानवापी केस से जुड़ी महिलाओं ने विशेष पूजा की. 

वहीं काशी के महामृत्युंजय मंदिर में पीएम मोदी की जीत के लिए पूजा पाठ किया गया और महिलाओं ने अनुष्ठान किया. वहीं बरेली के श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर में यज्ञ हुआ.

वाराणसी का महामृत्युंजय मंदिर अपने आप में महत्वपूर्ण है. कहा जाता है यहां भगवान शिव साक्षात विराजते हैं और मृत्यु के डर से आने वाले हर व्यक्ति को यहां पर भय से मुक्ति मिलती है. 

यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ की इस नगरी में महामृत्युंजय मंदिर में सोमवार से बीजेपी की बड़ी जीत के लिए अनुष्ठान किया गया.

ज्ञानवापी मामले में लक्ष्मी देवी के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बड़ी जीत मिले और बीजेपी 400 पार हो इसलिए यह विशेष पूजन किया गयी. 

इसके पीछे मकसद यही है कि हमारे जो भी देवस्थान किसी के कब्जे में है. वह पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सरकार बनने के बाद हम वापस ले सकें. ज्ञानवापी मथुरा में हमें हमारे देवस्थान वापस मिल जाएं.

वहीं यूपी के बरेली में किया गया विशाल यज्ञ: बरेली के श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक की अगुवाई में यज्ञ हुआ. 

यज्ञ में मंत्रों के साथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों और धर्मचार्यों ने आहुतियां दीं. 

इस दौरान देश में शांति बनाए रखने, तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की मनोकामना की गई.