किन्नरों से लेकर दुल्हा-दुल्हन और दिव्यांगों में चुनाव को लेकर दिखा उत्साह

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. प्रदेश में सुबह7 बजते ही मतदान शुरू हो गया.

पहले चरण में जबलपुर के अलावा मंडला (एसटी), छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल (एसटी) और सीधी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

वृद्धजन के आगमन पर पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.

मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-118 मुंगवानी में दिव्यांग मतदाता मधुबाला गिरदोनिया व्हीलचेयर से पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इसी क्रम में मंडला लोकसभा के डिंडोरी में थर्ड जेंडर नाजनीन मौसी और प्रियंका ने उत्कृष्ट विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईटपाथोर के मतदान केंद्र क्रमांक-34 में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

शहडोल लोकसभा के मानपुर विधानसभा में पिंक बूथ केन्द्र मलियागुडा क्र.- 271, 272, 273 में महिला मतदाता गाजे-बाजे व उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंचीं.

हिनौता मतदान केंद्र क्रमांक 104 में युवा मतदाता देवकी रानी परस्ते ने जनजातीय वेशभूषा में उत्साह के साथ मतदान कर सभी से वोट करने की अपील की.

मध्य प्रदेश में 6 घंटे में 44 प्रतिशत मतदान हुआ है. 6 सीटों के लिए हो रही वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.