'EVM का बहाना.. नाच न जाने आंगन टेढ़ा', Interview में PM मोदी बोले- कांग्रेस अपना मूल चरित्र खो चुकी है, इसके भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय न्यूज एजेंसी ANI की चीफ स्मिता प्रकाश के पॉडकस्ट पर लाइव आए..जहां सवालों का खुलकर जवाब दिया

PM मोदी ने राम मंदिर, DMK का सनातन विरोधी मुद्दा, यूक्रेन-रूस जंग, इलेक्टोरल बॉन्ड, भारत के विकास का रोडमैप जैसे कई मुद्दों पर बात की

मोदी ने इंटरव्यू में कहा- राम मंदिर विपक्ष के लिए राजनीतिक हथियार था. अब हुआ क्या..राम मंदिर बन गया, उनके हाथ से मुद्दा निकल गया

'यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है? इसका जवाब देते हुए PM मोदी बोले- जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं, इससे डरने की जरूरत नहीं है

PM मोदी बोले- मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं, मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं, मेरे निर्णय देश के लिए विकास के लिए हैं

PM ने कहा- 75 साल हो गए हमें आजाद हुए...100 पर पहुंचने वाले हैं, तो 25 साल का हम सर्वाधिक उपयोग कैसे करें, हर इंस्टीट्यूशन अपना लक्ष्य बनाए कि मैं इतना करूंगा

PM बोले कि एक कहावत है- नाच न जाने, आंगन टेढ़ा. कभी ये लोग EVM का बहाना निकालेंगे तो कभी कुछ और. हार के लिए ये लोग अभी से कारण तैयार कर रहे हैं.