'कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद, वे चाहते हैं शहजादा भारत का PM बने', मोदी बोले— पाकिस्तान के आका राहुल गांधी के लिए दुआ कर रहे हैं

लोकसभा चुनाव के दरम्‍यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं, उनके निशाने पर कांग्रेस पार्टी है

PM मोदी ने आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित किया

PM मोदी ने जनसभा में कहा, 'भाइयों बहनों...कांग्रेस हमेशा रॉन्ग डिलीवरी करने वाली पार्टी रही है...इन्‍होंने आजादी और अखंडता के बजाय देश का बंटवारा करा दिया'

PM मोदी बोले, 'देश का विकास करने के बजाय कांग्रेसियों जो कुछ था, उसे ही लूट लिया, गरीबों का पैसा कांग्रेस के खजाने में पहुंच गया

PM मोदी बोले, 'आज कांग्रेस पार्टी राम भक्तों और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहती है...इसकी कितनी खराब मानसिकता है'

PM ने कहा- 'भाइयों बहनों...कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है, अब देखिए कि कांग्रेस भारत में कमजोर हो रही है...उधर पाकिस्तान दुखड़ा रो रहा है'

PM ने कहा- 'कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं, वो शहजादे को भारत का (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं

PM ने कहा- 'पाकिस्तान में आतंकवाद का टायर पंक्चर हो गया है...जो देश कभी आतंक एक्सपोर्ट करता था, आज वह आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है

PM ने पाकिस्‍तान को निशाने पर लेते हुए कहा- 'कभी जिसके हाथ में बम-गोला होता था, आज उस देश के हाथ में आज भीख का कटोरा है, वो रो रहा है