इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा और खालिस्तान समर्थक ने यहां से दर्ज की जीत
लोकसभा चुनाव नतीजों से बीच पंजाब से आ रही खबरें हैरान करने वाली हैं. यहां की 2 सीटों के रुझान सबको हैरत में डाल रहे हैं.
इसमें फरीदकोट और खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. दोनों सीटों से चुनाव जीत चुके उम्मीदवार खालिस्तान का खुलकर समर्थन करते हैं.
बता दें कि फरीदकोट से सरबजीत सिंह चुनाव जीत गए हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे गार्ड बेअंत सिंह के बेटे है.
वहीं दूसरी तरफ खडूर साहिब लोकसभा सीट से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भी चुनाव जीत गया है. दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.
फरीदकोट सीट की बात करें तो यहां सरबजीत सिंह को 298062 वोट मिले हैं, वह 70053 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.
यहां सरबजीत का मुकाबला तीन सिंगर्स से था. बीजेपी ने दिल्ली के सांसद हंसराज सिंह को यहां से उतारा था.
खडूर साहिब सीट की बात करें तो यहां अमृतपाल सिंह 197120 वोटों से जीत गया है, उसे कुल 404430 वोट मिले हैं.
बता दें कि Amripal Singh फिलहाल असम की जेल में बंद है. जेल में बंद रहते हुए उसने ये चुनाव लड़ा है.
Waris Punja De संगठन के मुखिया अमृतपाल को पिछले साल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत अरेस्ट किया गया था.