'राहुल गांधी बोले थे कि कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर का फैसला पलट देंगे', प्रमोद कृष्णम ने लगाया आरोप

राहुल गांधी जो कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के बेटे हैं..वो इन दिनों अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर खूब निशाना साध रहे हैं, लेकिन खुद भी कुछ वजहों से निशाने पर आ गए हैं

कांग्रेस में रह चुके यूपी के एक नेता प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे हुए हैं और राम मंदिर को लेकर उनकी सोच सही नहीं है

प्रमोद कृष्णम ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने अपने नज़दीकी लोगों की बैठक में कहा था, "अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हम राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे"

प्रमोद कृष्णम के मुताबिक, राहुल ने कहा था कि "हम (कांग्रेसी) सुपरपावर कमीशन बनाकर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे"

कृष्णम ने बताया कि राहुल गांधी ने अमेरिका में रहने वाले अपने एक शुभचिंतक के इशारे पर ऐसा कहा था

राम मंदिर के फैसले को पलटने के राहुल गांधी के कथित इरादे को लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है

गौरतलब हो कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तो कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार किया था, राहुल की पार्टी के नेताओं ने विवादित बयान भी दिए थे