वोट डालते दिखीं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव?

देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण तक मतदान हो चूका है और आज यानी 25 मई को छठे चरण में मतदान हो रहा है. 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी समेत 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है. 

इस बीच दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं है. 

हिना शहाब यहां खुद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.

बता दें कि इस चुनाव में सीवान लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है.

एनडीए की ओर से जदयू ने विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है.

हिना शहाब ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको राजनेता की नहीं बल्कि 'सेवक' की जरूरत है. 

उन्होंने कहा कि सभी मुझे स्वीकार करेंगे और इस बार मुझे मौका मिलेगा..."