आतंकी संगठन को लेकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ये क्या कह दिया
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ दिन पहले वायनाड में थी और मुझे पता चला कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया है. कहा जाता है कि लोग रंग बदलते हैं. पहली बार देखा गया कि लोग अपना परिवार भी बदल लेते हैं.’
वे बोली, ‘एक नेता बोले कि राहुल ने वायनाड को चुना, क्योंकि यहां के लोग अधिक वफादार हैं. अमेठी की वफादारी के बारे में क्या कहेंगे, जिन्होंने 15 साल तक ऐसे सांसद को बर्दाश्त किया, जिसने उनके लिए कुछ नहीं किया?’
उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि 15 वर्षों में से 10 वर्ष केंद्र में सोनिया जी की सरकार थी और राज्य में सपा की सरकार थी, लेकिन राहुल गांधी ने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया.
ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का समर्थन लिया है.
ईरानी ने यह भी दावा किया कि प्रतिबंधित संगठन PFI के खिलाफ दायर आरोप-पत्र के अनुसार, संगठन ने हर जिले में मारे जाने वाले हिंदुओं की संख्या सूचीबद्ध की है.
लोकसभा में पहले अमेठी का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने 15 साल तक एक ऐसे सांसद को बर्दाश्त किया, जिसने उनके लिए कुछ नहीं किया.
स्मृति ईरानी सवाल उठाया, ‘राहुल गांधी को अमेठी के लोगों को बताना चाहिए कि वह ऐसे संगठन की मदद से वायनाड चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?’