देश में इतने लाख वोटर्स की उम्र 100 पार, इस बार ऐसे डालेंगे वोट
देश में चुनावी बिगुल बज चुका है. 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा.
19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू होगा और 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर हो चुकी है, वो अपना वोट घर से ही डाल सकेंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान की घोषणा कर दी है.
सातवां और आखिरी चरण 1 जून को होगा जिसमें 57 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव होंगे.
हर बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों व उन लोगों को घर से ही वोट डालने की सहूलियत दी है जो मतदान केंद्र नहीं आ सकते हैं.
अक्सर देखा जाता था कि वोट डालने के लिए लोग अपने घर के बुजुर्गों को कहीं खाट पर तो कहीं व्हील चेयर पर लेकर पहुंचते थे, जिससे बुजुर्गों को तमाम समस्या का सामना करना पड़ता था
लेकिन पहली बार चुनाव आयोग ने दिव्यांगजनों के साथ ही भारत के कुल 82 लाख मतदाता जो कि 85 साल के ऊपर हैं. उनको घर से ही वोट डालने की सुविधा दी है.
भारत में 88.2 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. घर-घर जाकर बीएलओ व चुनाव आयोग के अन्य वॉलिंटियर्स फार्म 12 देंगे. इसी की मदद से लोग घरों से ही वोट डाल सकेंगे.