इस लोकसभा चुनाव में इतने उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त, देखें लिस्ट
चुनाव लड़ने के लिए हर उम्मीदवार को एक तय राशि चुनाव आयोग में जमा करानी होती है, इसे ही जमानत राशि कहा जाता है.
अगर कोई उम्मीदवार तय वोट हासिल नहीं कर पात है तो उसकी जमानत राशि जब्द कर ली जाती है. जिसे 'जमानत जब्त' के नाम से जाना जाता है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जब कोई प्रत्याशी सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है.
लोकसभा चुनाव के लिए समान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा करना पड़ता है.
वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये जमानत राशि के तौर जमा करना होता है.
चुनाव आयोग ने 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित कर दिए.
इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के तौर पर उभरा है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा.
यूपी में बसपा के सभी 7 प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो सके.
इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सातों उम्मीदवारों सहित 148 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.