7वें चरण के ये 5 प्रत्याशी हैं धनकुबेर, देखें किसकी कितनी संपत्ति

7वें और अंतिम चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासिस प्रदेशों की 57 सीटों पर आज यानी 1 जून को वोटिंग हो रही है.  

इस दौर में आठ प्रदेशों के 10 करोड़ से अधिक मतदान चुनाव मैदान में उतरे 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

वहीं 299 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है. शिअद के 13 उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 25.68 करोड़ की है.

सातवें चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाली उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं. उनकी कुल संपत्ति 198 करोड़ रुपये है. 

इस मामले में दूसरे स्थान पर भाजपा के बैजयंत पांडा हैं. ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे पांडा ने अपने हलफनामे में 148 करोड़ की दौलत बताई है.

तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी भाजपा के संजय टंडन हैं. चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे टंडन की संपत्ति 111 करोड़ की है.

अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रहे दो प्रमुख उम्मीदवार भी शामिल हैं. 

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है.  

वहीं फिल्म अभिनेत्री और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने 91 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.