ये हैं 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, छठे चरण में इनकी किस्मत दांव पर

इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.

सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं. उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है. 

वहीं कटक लोकसभा सीट से BJD के उम्मीदवार संत्रप्त मिश्रा दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार बताए जा रहे हैं. उनके पास 482 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

कुरुक्षेत्र से आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता छठे चरण में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. सुशील गुप्ता के पास 169 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला चौथी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. नैना सिंह चौटाला के पास 136 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार है. राव इंद्रजीत सिंह के पास 121 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

गुरुग्राम से IND प्रत्याशी फौजी जय कवर त्यागी छठी सबसे अमीर उम्मीदवार है. फौजी जय कवर त्यागी के पास 113 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका संजय गांधी सातवी सबसे अमीर उम्मीदवार है. मेनका संजय गांधी के पास 97 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह आठवें सबसे अमीर उम्मीदवार है. महेंद्र प्रताप सिंह के पास 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह नौवे सबसे अमीर उम्मीदवार है.बहादुर सिंह के पास 88 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

नई दिल्ली से बीएसपी प्रत्याशी राज कुमार आनंद दसवें सबसे अमीर उम्मीदवार है. राज कुमार आनंद के पास 83 करोड़ रुपये की संपत्ति है.