छठे चरण के चुनाव में ये हैं सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी

सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों की लिस्ट में मास्टर रणधीर सिंह का नाम सबसे उपर है. उनके पास सिर्फ दो रुपये हैं. वे रोहतक से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राम कुमार यादव हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1686 रुपये हैं. वे प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं.

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिलखिलाकार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2000 रुपये है.

उत्तर पश्चिम दिल्ली से वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी नंद राम बागरी चौथे सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में है.  उनकी भी कुल संपत्ति 2000 रुपये है.

सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर दिलीप कुमार बराल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 4032 रुपये हैं. वे पुरी से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिष्णुपुर से बसपा प्रत्याशी जॉयदेव धानक छठे सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में है. उनकी कुल संपत्ति  5000 रुपये है. 

सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में सातवे नंबर पर अश्वनी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 5319 रुपये हैं. वे सोनीपत से चुनाव लड़ रहे हैं.

मछलीशहर से आईएनडी प्रत्याशी सुबास आठवे नंबर पर सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में है. उनकी कुल संपत्ति 10,000 रुपये है. 

मेदिनीपुर से IND प्रत्याशी संजीब डे नौवे नंबर पर सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में है. उनकी कुल संपत्ति 13,056 रुपये है. 

साउथ दिल्ली से IND वीरेंद्र दसवें नंबर पर सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में है. उनकी कुल संपत्ति 14,000 रुपये है.