जम्मू कश्मीर: 5वें चरण की वोटिंग में बारामूला में बना ये बड़ा रिकॉर्ड

देशभर में अब तक पांच चरण के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.

पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान कभी आतंकवाद प्रभावित रहे जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.

सोमवार को बारामूला में 59 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि 1984 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा है.

मतदान संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 1967 में पहली बार संसदीय चुनाव होने के बाद इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है.

बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे ज्यादा 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था.

पोल ने कहा कि इस बार यह प्रतिशत 59 रहा. इस लोकसभा सीट पर कुल 17,37,865 वोटर्स थे.

बारामूला संसदीय क्षेत्र में 2,103 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिसका सीधा प्रसारण हुआ. निर्वाचन आयोग ने बताया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 2019 में निर्वाचन क्षेत्र में 34.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 1989 में यह मात्र 5.48 प्रतिशत था.

बारामूला सीट से इस बार 22 उम्मीदवार मैदान में हैं.