UP के DGP ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर जताई आशंका
लोकसभा चुनाव 2024 की जंग अब फैसले की घड़ी पर आ पहुंची है.
46 दिनों तक चली इस पूरी प्रक्रिया में आज यानी 4 जून को यह तय होने जा रहा है देश की जनता ने अगले 5 साल सत्ता के सिंहासन पर किसे चुना है.
इस दौरान लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है.
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को आशंका व्यक्त की है.
उन्होंने कहा है कि मतगणना के दौरान या उसके बाद किसी का उपद्रव या शांति भंग हो सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी को सीधे पत्र भेजकर सतर्क किया गया है.
डीजीपी के अर्जेंट सर्कुलर में कई गंभीर सावधानियां बरतने को जिला पुलिस को कहा गया है.
काउंटिंग को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तनाव भरे बयान आए थे, जिसको लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है.
डीजीपी ने पुलिस को मतगणना के दौरान और उसके बाद सावधान रहने को कहा है.
उन्होंने बताया कि आज यानी 4 जून को 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी और इसके लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.