85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को मिलेगी यह खास सुविधा

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है.

16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी किया और चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी दी.

2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने से पहले राजीव कुमार ने बताया कि किस तरह चुनावों को लेकर तैयारियां की गई हैं.

उन्होंने इस बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या समेत चुनाव को लेकर सभी जरूरी जानकारी दी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.

इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं.”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.”

मतदाताओं की जानकारी देते हुए राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है.

इसमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. इस बार 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं.