2024 में मैंने क्या ऐसा किया जो अमरावती की जनता ने हरा दिया...मुझे जिंदगीभर मलाल रहेगा— नवनीत राणा

भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

नवनीत राणा ने 2024 में भाजपा की उम्मीदवार बनकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वो हार गईं

पिछले चुनाव (2019) में नवनीत राणा अमरावती सीट से ही चुनाव लड़ी थीं, और तब उन्होंने जीत भी दर्ज की थी

अमरावती लोकसभा सीट पर इस बार (2024 में) नवनीत राणा निर्दलीय के बजाए भाजपा की उम्मीदवार बनीं

अमरावती सीट पर हार होने के बाद नवनीत ने मीडिया से बात की

नवनीत बोलीं— एक बात का मलाल जिंदगी में रहेगा कि 2019 में अमरावती के वासियों ने मुझे निर्दलीय होकर भी जिता दिया था, लेकिन इस बार (2024 में) क्या ऐसा किया जो मुझे यहां हार झेलनी पड़ी

नवनीत ने कहा— मेरी हार होकर भी मैं उस वक्त जीत गई जिस वक्त नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तो मुझे लगता है कि हारकर भी मेरी जीत हुई है