'हमको संविधान बचाना है...', वोट डालने के बाद बोला प्रियंका गांधी का बेटा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज यानी 25 मई को 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है.  

सत्तापक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता अपने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल चुके हैं

देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी ने भी अपना वोट डाला. वह अपने बेटे राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं.

उनके अलावा एक तस्वीर प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया की भी सामने आई है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने आज दिल्ली में ही वोटिंग की.

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने कहा— हमको संविधान बचाना है.

वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, “मेरी सबसे रिक्वेस्ट है कि बाहर आकर वोट करें. बदलाव का हिस्सा बनें.”

चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के पांचवें फेज तक देश में 429 सीटों पर मतदान हो गया था. आज 58 सीटों पर मतदान हो रहा है.