जब सिगरेट पीने के कारण ‘टीवी के राम’ को पड़ गई थी डांट...
1980 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘रामायण’ में अभिनेता अरुण गोविल भगवान राम की भूमिका में नजर आए थे.
भगवान राम का किरदार निभाने के बाद अरुण गोविल उस जमाने में घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. लोगों में इस धारावाहिक का इतना क्रेज था कि वह उन्हें उनके नाम से नहीं, बल्कि ‘राम’ कहकर पुकारते थे.
कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ का दोबारा प्रसारण किया गया था. इसी दौरान सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में अरुण गोविल और रामायण के अन्य कलाकारों ने शिरकत की थी.
इस दौरान अरुण गोविल ने अपनी सिगरेट पीने की लत के बारे में बात की थी, जिसकी वजह से एक बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने बताया था कि वह दक्षिण की एक फिल्म कर रहे थे. फिल्म में अभिनेत्री भानुप्रिया भी थीं. वो लक्ष्मी जी का रोल कर रही थीं और अरुण गोविल तिरुपति बालाजी के रोल में थे.
शूटिंग के दौरान लंच टाइम में अरुण गोविल को सिगरेट की तलब लगी तो वह स्टूडियो में पीछे की तरफ एक कोने में कुर्सी पर बैठकर मैं सिगरेट पी रहे थे. तब एक व्यक्ति ने आकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
अरुण उनकी भाषा नहीं समझ सके थे तो उन्होंने एक अन्य व्यक्ति से इस बारे में पूछा. तब उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि नाराज व्यक्ति कह रहे हैं कि हम लोग तो आपको भगवान मानते हैं और आप ये कर रहे हो, आपको शर्म नहीं आती.
अरुण गोविल पर उस डांट का काफी असर हुआ और उन्होंने उस दिन के बाद से सिगरेट को कभी हाथ नहीं लगाया.
मार्च 2021 में अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा ने हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से लोकसभा का टिकट दिया है.