Election 2024: पहले चरण के सबसे बुजुर्ग, युवा, अमीर प्रत्याशी को जानते हैं?

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं. 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुए.

पहले चरण के तहत शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बिहार में सबसे कम 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ. अनुमानित औसत मतदान प्रतिशत 59.7 प्रतिशत रहा.

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुए.

पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में Congress नेतृत्व वाली UPA ने इन 102 सीटों में से 45 और BJP नेतृत्व वाली NDA ने 41 सीटें जीती थीं.

पहले चरण में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार का नाम भगवान प्रसाद तिवारी है, जिनकी उम्र 83 साल है. भगवान मध्य प्रदेश के सीधी सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं.

इनके अलावा 25 साल की उम्र वाले 6 निर्दलीय उम्मीदवार पहले चरण के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ये सबसे कम उम्र वाले प्रत्याशी हैं.

पहले चरण के चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस नेता नकुल नाथ हैं. इनके पास कुल 717 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे.

इसके बाद AIADMK के टिकट पर अशोक कुमार तमिलनाडु के इरोड सीट से लड़ रहे हैं. उनके पास 663 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर भाजपा से देवनाथन यादव टी. आते हैं, जिनकी संपत्ति 305 करोड़ रुपये है. वह ​तमिलनाडु के शिवगंगा से मैदान में हैं.