Rahul Gandhi का हेलीकॉप्टर किसने उड़ने नहीं दिया? कांग्रेस बोली— BJP के इशारों पर किया जा रहा है परेशान

लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर सियासी दलों के अगुआ धुंआधार प्रचार कर रहे हैं..राहुल गांधी भी देशभर में जा रहे हैं

खबर आई है कि आज राहुल गांधी जब तमिलनाडु के नीलगिरि में थे, तो EC अफसरों की फ्लाइंग स्क्वॉड वहां पहुंची और कुछ छानबीन की

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि EC अफसरों ने राहुल गांधी को रोके रखा और हेलिकॉप्टर की जांच की..हमारे चुनावी अभियान में बाधा डाली

हालांकि,इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों से इस छानबीन के बारे में और डिटेल अभी सामने नहीं आई है

पता चला है कि राहुल ने तमिलनाडु के नीलगिरि कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स और चाय बागान के वर्कर्स से मुलाकात की थी

तमिलनाडु के बाद राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेसियों के साथ रोड शो किया

राहुल गांधी से एक दिन पहले TMC के नेता अभिषेक बनर्जी ने भी अपना हेलीकॉप्टर रोकने का आरोप EC अफसरों और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर लगाया था

अभिषेक बनर्जी प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं..उनका आरोप है कि भाजपा के इशारों पर EC अफसरों ने उन्हें परेशान किया