कौन है मेघा इंजीनियरिंग, जिसने भाजपा को दिया सबसे ज्यादा चंदा
पॉलिटिकल पार्टियों को आखिर कहां से करोड़ों का चंदा मिलता है... क्या आपको पता है?
वैसे तो कई कंपनियों की तरफ से इन पार्टियों को चंदा मिलता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिसने बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा दिया है.
चुनावी बॉन्ड की सबसे बड़ा लाभार्थी ग्रुप बीजेपी को मेघा इंजीनियरिंग, फ्यूचर गेमिंग और रिलायंस से संबंधित क्विक सप्लाई जैसे कई कोरपोरेट ग्रुप और व्यक्तियों से चंदा मिला है.
पार्टि को चुनावी बॉन्ड से पिछले 4 सालों में 6000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का चंदा मिला है.
बीजेपी को हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग ने 584 करोड़ रुपये, क्विक सप्लाई ने 395 करोड़ रुपये और फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़ रुपये चंदा मिला है.
हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग ने पांच साल के समय में कुल 966 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं. यह कंपनी सिंचाई, परिवहन, बिजली जैसे कई क्षेत्र में कारोबार करती है.
बीजेपी को केवेंटर्स फुड पार्क, एमकेजी इंटरप्राइजेज और मदनलाल लिमिटेड से भी 346 करोड़ रुपये चंदा मिला है.
वेदांता ने पार्टी को 226 करोड़ रुपये और हल्दिया इनर्जी ने 81 करोड़ रुपये चंदा दिया.
वेदांता ने कांग्रेस को भी 125 करोड़ रुपये चंदा दिया. इस विपक्षी दल को वेस्टर्न यूपी पावर एंड ट्रांसमिशन, एमकेजे इंटरप्राइजेज और यशोदा सुपर स्पेलियटी हॉस्पीटल्स से भी चंदा मिला.