कौन हैं भारत के पहले चुनाव आयुक्त? जिन पर बन रही फिल्म
एक तरफ लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने देश के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया.
सिद्धार्थ रॉय कपूर इस बायोपिक को लाने की तैयारी कर रहे हैं. RKF ने पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की कहानी बताने के राइट्स भी खरीद लिए हैं.
दरअसल ‘रॉकेट बॉयज’ की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ एक और कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं सुकुमार सेन कौन हैं? जिनकी कहानी सिद्धार्थ रॉय कपूर बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं.
सुकुमार सेन एक सिविल सर्वेंट थे, जो मार्च 1950 से दिसंबर 1958 तक भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहे.
उनकी देखरेख में चुनाव आयोग ने 1951-52 और 1957 में स्वतंत्र भारत के पहले दो आम चुनावों को पूरी सफलता के साथ पूरा किया.
उन्होंने 1953 में सूडान में पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर भी काम किया है. उनके पिता भी सिविल सर्वेंट थे. अब उनपर फिल्म बनाने का फैसला किया गया है.
नतीजों से पहले ही सिद्धार्थ रॉय कपूर ने यह फैसला लिया है. हालांकि, अबतक कास्ट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है कि फिल्म में कौन सुकुमार सेन का किरदार निभाएगा.
पर जल्द ही इसका अनाउंसमेंट भी जाएगा. दरअसल हाल ही में रॉय कपूर फिल्म्स की तरफ से X पर एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें पहले चुनाव आयुक्त की बायोपिक का ऐलान हुआ है.