चौथे चरण में कौन है यूपी के सबसे अमीर उम्मीदवार? ये रही पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव के चौथे के लिए आज यानी 13 मई को मतदान किया जा रहा है.
यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इस दौरान चौथे तरण में यूपी की 13 सीटों में सबसे अमीर उम्मीदवार अन्नू टंडन है. उनके पास कुल 79 करोड़ की संपत्ति है.
वहीं दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार सपा प्रुमख अखिलेश यादव है. उनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये है.
वहीं चौथे चरण में यूपी के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार आलोक मिश्रा है. उनकी कुल 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
उम्मीदवार की लिस्ट में चौथे नंबर पर फार्रूखाबाद सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य है. उनकी कुल संपत्ति 22 करोड़ रुपये है.
बता दें कि कानपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा के पास 17 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
वहीं मिश्रिख लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार रावत ने अपनी संपत्ति 12 करोड़ 96 लाख के करीब बताई है.
वहीं इसी सीट से बसपा उम्मीदवार बीआर अंबेडकर के पास 12 करोड़ 30 लाख की कुल संपत्ति है.