'यादव, मुस्लिम, पिछड़ा कहीं नहीं जाएगा...' क्यों बोले शिवपाल
देश के अंदर आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं.
समाजवादी पार्टी के सचिव शिवपाल यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि नाम के ऐलान के बाद मैं पहली बार बंदायू सहसवान और अब गन्रौर में पहुंचा हूं.
उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों के लिए अहम इसलिए भी हो गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हराना है और इसके बाद दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि नेताजी गुन्नौर सीट से कई बार चुनाव लड़े और कई बार सांसद भी बने.
शिवपाल यादव ने कहा कि यह कोई ना कोई रणनीति का हिस्सा होता है और इसका फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व करता है तो यह भी कोई न कोई रणनीति का हिस्सा है.
बीएसपी के द्वारा एसपी के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि कोई कुछ भी करे लेकिन अब यादव, मुस्लिम, पिछड़ा कहीं नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ वक्त पहले घोसी सीट पर भी 30 मंत्री और दो डिप्टी सीएम लगे हुए थे लेकिन सभी समाजवादी और सभी वर्ग के लोग एक हो गए, उसी तरह से इस सीट पर भी होगा.
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने आगे कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और नौजवानों को रोजगार का वादा किया था लेकिन नौकरी नहीं मिली.
अभी जितनी भी भर्ती हो रही थी, पर्चा लीक हो गया इसलिए इस सरकार में कोई भर्ती नहीं हुई है बल्कि देश में कर्ज बढ़ चुका है.