यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एग्जिट पोल को लेकर उठाया सवाल, कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के रुझान 1 जून को आने शुरू हुए थे. ऐसे में आज यानी 4 जून को देश में वोटों की गिनती हो रही है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा का नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत हासिल करता दिखाई दे रहा है.
इस बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक ट्ववीट वायरल हो रहा है.
अपने ट्ववीट में ध्रुव राठी ने लिखा- एग्जिट पोल फ्रॉड की जांच होनी चाहिए, क्या शेयर बाजार में हेराफेरी करने के लिए ऐसा किया गया? या ऐसा करने के लिए किसी ने धमकाया था?
ध्रुव राठी लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे थे.
हालांकि, राठी के इस ट्ववीट पर कई इंटरनेट यूजर्स आपस में भिड़ गए. कई लोगों ने ध्रुव के इस ट्वीट पर तंज कसा, वहीं कई यूजर्स ध्रुव राठी के समर्थन में नजर आए.
दरअसल, ध्रुव राठी का यह ट्वीट शेयर मार्केट में आई गिरावट के संदर्भ में था. क्योंकि एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट में बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
ध्रुव राठी फेमस यूट्यबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं. वह सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर अपने YouTube वीडियो के लिए जाने जाते हैं.
मार्च 2024 तक उनके सभी चैनलों पर लगभग 25.05 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, वहीं कुल 4.1 बिलियन वीडियो व्यूज हैं.