Oscar की रेस में '12वीं फेल', विक्रांत मैसी ने किया कन्फर्म

एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई '12वीं फेल' बिना किसी खास प्रमोशन और चर्चा के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 

अपने करियर में कई आईकॉनिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' छोटे बजट में बनी फिल्म है. 

लेकिन जनता के प्यार ने फिल्म को ऐसा उठाया कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल करना शुरू कर दिया. 

'12वीं फेल' में विक्रांत के काम ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया और कहानी ने लोगों को खूब इमोशनल किया. 

ये फिल्म इस साल की बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है और अब खबर ये है कि इसका सफर और भी शानदार होने जा रहा है. 

विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि '12वीं फेल' अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है.  

विक्रांत ने बैकस्टेज बातचीत में बताया कि उनकी इस दमदार फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है.  

विक्रांत ने बताया कि उन्हें और पूरी टीम को ये तो भरोसा था कि फिल्म जनता को पसंद आएगी. मगर ये इतनी पसंद की जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. 

27 अक्टूबर को रिलीज हुई '12वीं फेल', अनुराग पाठक के, इसी टाइटल वाले उपन्यास पर बेस्ड है.