टेलर स्विफ्ट अपने गानों को लेकर दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है और उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश में काफी बड़ी संख्या में है.

हाल ही में फोर्ब्स की ओर एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें टेलर स्विफ्ट ऑफिशियली दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्‍यूजिश‍ियन बन चुकी हैं.

34 साल की उम्र में टेलर स्विफ्ट की कुल नेटवर्थ इतनी है, जो किसी के भी होश उड़ा दे. इतना ही नहीं, इस मामले में उन्होंने इंटरनेशल पॉप स्टार रिहाना को भी पछाड़ दिया है.

फ़ोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक टेलर स्विफ्ट की टोटल नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है, जबकि पॉप स्टार रेहाना की नेटवर्थ 1.4 बिलीयन डॉलर हैं. 

इसके अलावा, उनके म्यूजिक एल्बम के कॉस्ट से भी 600 मिलियन डॉलर मिलते हैं, जबकि 125 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट में निवेश से आते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि टेलर स्विफ्ट ने 2023 में अकेले स्पॉटिफाई स्ट्रीमिंग से 100 मिलियन डॉलर की रॉयल्टी हासिल की थी, जो उन्हें उनके 2022 के एल्बम 'मिडनाइट्स' और 2023 में 1989 के एल्बम के कारण मिली

सिंगर टेलर स्विफ्ट ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और 2023 में ही वे अरबपति बन चुकी थीं. अब इस साल वे सबसे अमीर महिला संगीतकार बन गई हैं.

सोशल मीडिया पर भी टेलर स्विफ्ट की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी संख्या में हैं. उनको इंस्टाग्राम पर 283 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं.