एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म जिसे देख हत्याएं करने लगे थे बच्चे, हैरान कर देगी वजह

ये ऐसी हॉलीवुड फिल्म का किस्सा है, जो बनने के साथ-साथ और बनने के बाद भी हिंसक बन चुकी थी.

इस फिल्म को देखने के बाद कई मर्डर हुए और हैरानी वाली बात ये है कि इन मर्डर्स को टीनेज बच्चों ने अंजाम दिया था.

साल 1974 में अमेरिका में एक 14 साल के बच्चे ने अपने साथ पढ़ने वाले बच्चे का मर्डर कर दिया. 

जब पुलिस की जांच शुरू हुई जो सामने आया उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

दरअसल जांच में पता लगा कि बच्चे ने मर्डर का प्लान हॉलीवुड फिल्म 'ए क्लॉकवर्क ऑरेंज' से इंस्पारयर्ड होकर किया था. 

इसके बाद 16 साल के एक लड़के किसी बुजुर्ग का मर्डर किया और उसनें भी यही बताया जो उस 14 साल के बच्चे ने बताया था. 

बताया जाता है कि इस तरह के बढ़ते मामले ने लोगों को हैरान किया और फिर मशहूर डायरेक्टर स्टेनली कुब्रिक को धमकियां मिलने लगी. 

फिर हुआ ऐसा कि उन्होंने 'द वॉर्नर ब्रदर्स' को लेटर लिखकर ब्रिटेन में इसकी रिलीज को रोकने की गुजारिश की.

बताया जाता है कि दुनिया में इस तरह का ये इकलौता मामला था जब डायरेक्टर ने खुद इस फिल्म पर बैन लगवाया. 

कहते हैं कि 27 साल बाद डायरेक्टर की मौत के बाद इस फिल्म से बैन हटा दिया गया.

हैरानी की बात ये है कि विवादों के बावजूद फिल्म ने 70 के दशक में शानदार कलेक्शन किया था और इसे 4 ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन हासिल हुए थे.