बिहार के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'चम्पारण मटन' ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड्स के सेमीफाइनल में नॉमिनेट हुई है
शॉर्ट फिल्म 'चम्पारण मटन' में एक्ट्रेस फलक खान ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो कि मूलत: बिहार की रहने वाली हैं
फलक खान ने MIT मुजफ्फरपुर से इंजीनियरिंग की और फिर मुंबई से MBA की पढ़ाई की थी
मुंबई में रहते हुए फलक ने डायरेक्शन और एडिटिंग की भी जानकारी ली और छोटी-मोटी फिल्मों में काम करने शुरू किया
हाल ही में फलक की फिल्म 'चम्पारण मटन' ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड्स के सेमीफाइनल तक पहुंच गयी है
अब इस शॉर्ट फिल्म 'चम्पारण मटन' का मुकाबला ऑस्कर के लिए सेमाइफाइनल की दौड़ में चुनी गईं 16 फिल्मों से होगा
ऑस्कर अवॉर्ड्स की गिनती दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में होती है
फिल्म इंडस्ट्री में कमाल दिखाते हुए फलक खान कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फलक को गुलदस्ता भेंट किया था. दोनों की ये तस्वीर सुर्खियों में रही.